Viral Video : गड्ढे में फंसा हाथी का बच्चा, JCB से किया गया रेसक्यू, बाहर निकलते ही ये गजराज ने क्या कर दिया
Viral Video : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वन विभाग ने कीचड़ भरे गड्ढे में फंसे हाथी के बच्चे को बचाया. रेस्क्यू के बाद हाथी ने अनोखे अंदाज में लोगों का धन्यवाद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें वीडियो में क्या है खास?
By Amitabh Kumar | June 7, 2025 9:40 AM
Viral Video : जानवरों के दिल भी इंसानों की तरह मासूम होते हैं, जो मदद का एहसास कर शुक्रिया अदा करना जानते हैं. यदि आपको विश्वास न हो जो आगे का वीडियो जरूर देखें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के जंगल में ऐसा ही एक भावुक नजारा देखने को मिला, जब वन विभाग की टीम ने कीचड़ से भरे गहरे गड्ढे में फंसे एक हाथी के बच्चे को निकाला. बचने के बाद उस नन्हें हाथी ने अपनी सूंड हिलाकर जो किया वो देखने लायक है. उसने आसपास घूमकर अधिकारियों का आभार जताया, यह पल सभी के दिल को छू गया. देखें वायरल वीडियो आप भी.
#WATCH | An elephant calf shows gratitude after it was rescued from a mud pit in the forest area by the personnel of the Forest Department in Gharghoda, Raigarh
वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा-घरघोड़ा जंगल का बताया जा रहा है. यहां पानी पीने और नहाने आए हाथियों के झुंड में से एक बच्चा फिसलकर कीचड़ भरे गड्ढे में गिर गया. बाहर निकलने की उसने कई कोशिशें कीं, लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद वह जोर-जोर से चिंघाड़ने लगा, मानो वह मदद की गुहार लगा रहा हो. उसे बचाने के लिए इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची.
बताया जा रहा है कि हाथी के बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी. तुरंत वनकर्मी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिश. JCB मशीन और फावड़ों से गड्ढे का किनारा खोदकर ढलान बना दिया गया. इससे हाथी का बच्चा खुद ही आसानी से चढ़कर सुरक्षित बाहर निकल आया.