चोरी भी, मोलभाव भी, बाली के घूसखोर बंदर की नई पॉलिसी
Viral Video: बाली के एक अनोखे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह बंदर घूमने आए लोगों का सामान चुराता है और चुराए हुए सामान को वापस करने के लिए लोगों से खाने की चीजों की डिमांड करता है. आप भी देखिए वीडियो
By Neha Kumari | April 13, 2025 11:41 AM
Viral Video: घूमने-फिरने और नई जगह देखने का शौक तो हर किसी का होता है. लेकिन मान लीजिए कि आप कहीं घूमने गए हों और कोई आपका सामान चुरा ले और चोर आपसे ही आपका सामान लौटाने के बदले रिश्वत मांगे, तो आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर लोगों के सामान को चुराता है और उसे लौटाने के बदले लोगों से तरह-तरह की खाने की चीजें मांगता है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदर दीवार पर बैठा हुआ है. जैसे ही एक महिला वहां से गुजरती है, तभी बंदर वहां आकर महिला के हाथों से उसका मोबाइल और चश्मा छीनकर भाग जाता है और फिर से दीवार पर चढ़कर बैठ जाता है.
In Bali, monkeys learned to steal phones and eyeglasses to negotiate them for food
महिला बंदर से अपना सामान लेने की बहुत कोशिश करती है और तरह-तरह के लालच भी देती है, जिसे बंदर मान जाए, पर बंदर अपनी जिद पर अड़ा रहता है. अंत में हारकर महिला एक नई तरकीब निकालती है. महिला एक-एक कर खाने का सामान अपने बैग से निकालकर बंदर को देती है. बंदर एक-एक कर सभी खाने के सामान को हाथों में लेकर घता है. लेकिन उसे कोई भी चीज पसंद नहीं आ रही होती है. आखिर में महिला उसे सेव जैसा दिखने वाला एक फल देती है. उसे देखते ही बंदर खुश हो जाता है और महिला को उसका मोबाइल और चश्मा लौटा देता है.