Viral Video: दूल्हे और महिला की लड़ाई में दुल्हन बनी बलि का बकरा, कुटाई का वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन के गृहप्रवेश के समय दूल्हे को एक महिला के साथ जमकर मारपीट करते देखा जा सकता है. दोनों के झगड़े में दुल्हन बिना कारण फंस जाती है. दोनों मार-पीट करते हुए दुल्हन को सुरक्षा कवच बनाकर इधर-उधर घुमा-घुमा कर गिराते हैं. देखें वीडियो.
By Neha Kumari | June 6, 2025 1:23 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन के गृहप्रवेश की रस्म चल रही है. इस दौरान दूल्हे और पास खड़ी एक महिला के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा-दुल्हन साथ में खड़े हैं. दूल्हा और वह महिला हाथों में छड़ी लिए हुए हैं और एक-दूसरे को बुरी तरह से पीट रहे हैं.
इस सबके बीच दुल्हन इधर-उधर मार से बचने के लिए भाग रही है. दरअसल, उसकी चुंदरी दूल्हे के कपड़ों के साथ बंधी होने के कारण वह उस जगह से कहीं जा नहीं पा रही थी. इसी वजह से दूल्हा और महिला दुल्हन को दीवार की ओर बीच में खड़ा कर उसके पीछे छिप-छिप कर एक-दूसरे पर छड़ी से हमला करते हैं. इससे दुल्हन को भी काफी चोटें आती हैं. वह दोनों के बीच में बेवजह पिसती नजर आती है. वह कभी लोगों से टकराती है तो कभी दीवार से. लेकिन हैरानी की बात यह है कि घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं करते, उल्टा हंसते हैं. यह देख कर समझ नहीं आता कि यह सच में कोई झगड़ा है या फिर मजाक.