Viral Video: साड़ी में भाभी का दिखा जलवा, भोजपुरी गाने पर ऐसे लगाया ठुमका , वीडियो देखते रह जाएंगे
Viral Video: शादी समारोह में जमकर ठुमकते लगते हुए भाभियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. वीडियो में पहले भाभी को शर्माते देखा जाता है, लेकिन एक बार जब वह स्टेज पर आ जाती है और ठुमके लगाने लगती है, तब देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. देखिए भोजपुरी गाने पर झूमती हुई भाभी का यह वायरल वीडियो.
By Neha Kumari | June 8, 2025 1:53 PM
Viral Video: शादी का नाम सुनते ही तरह-तरह की रस्में, डीजे की धुन पर नागिन डांस और रिश्तेदारों के साथ हंसी-मजाक करना याद आता है. भारत में कहा जाता है कि शादी दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है, इसलिए तो शादी की रस्में शुरू होते ही पूरा परिवार खुशी से झूमने लगता है. जब बात ठुमके लगाने और झूमने की आती है, तो भला भाभियों को कोई कैसे भूल सकता है. उनका जबर्दस्त डांस ही तो शादी के जश्न में चार चांद लगाता है. सोशल मीडिया पर शादी समारोह में डांस कर रही ऐसी ही एक भाभी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भाभी ने डांस से स्टेज पर लगाया आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हरी रंग की साड़ी पहनकर भोजपुरी गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगा रही है. तभी वहां उनकी भाभी आती हैं, जिन्हें देख हरी साड़ी पहने महिला उन्हें स्टेज पर हाथ पकड़कर लेकर आती है और नाचने का इशारा करती है, पर भाभी को इतने सारे मेहमानों के सामने नाचने में शर्म आती है. लेकिन स्टेज पर नाच रही बाकी भाभियों को देखकर वह भी शर्म भूलकर स्टेज पर अपना जलवा दिखाते हुए गजब के ठुमके लगाने लगती हैं.
भाभी के डांस ने लोगों को बनाया दीवाना
भाभी का ऐसा अनोखा रूप और बेहतरीन डांस देखकर सब हैरान रह जाते हैं और उनका जोश बढ़ाने के लिए चिल्लाने लगते हैं. भाभी को स्टेज पर ऐसे झूमते देख जेठ शर्मा जाता हैं और नजरें चुराने लगता हैं, जो कि इस वीडियो को और मजेदार बनाता है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि भाभी बहुत खुश हैं और उन्हें सभी भाभियों के साथ डीजे की धुन पर कमर मटकाने में बहुत आनंद आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पूरा कमेंट सेक्शन भाभी की तारीफों से भर दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pihu_gkp नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.