Viral Video: रफ्तार में थी बस, बीच में आ गया बाइक सवार, भीषण एक्सीडेंट का देखें वीडियो
Viral Video: महाराष्ट्र में खौफनाक एक्सीडेंट हुआ है. एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही बस पलट गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Pritish Sahay | March 5, 2025 9:45 PM
Viral Video: छोटी-छोटी गलतियों से कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है. ऐसी ही छोटी गलती के कारण महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया है, जहां यात्रियों से भरी पूरी बस पलट गई. एक बाइक सवार की गलती के कारण पूरी बस पलट गई, हादसे में कई यात्रियों को चोट भी आई. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बस रफ्तार से आ रही है, अचानक बाइक सवार ने मोटरसाइकिल को सड़क पर मोड़ दिया, बाइक सवार को बचाने के लिए ड्राइवर ने पूरी बस को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया. रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
गलत दिशा में आ गया था बाइक सवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना महाराष्ट्र के किसी हाईवे का है. हाईवे पर बस तेज रफ्तार से अपने रास्ते जा रही थी, इसी दौरान सामने से एक बाइक सवार आ गया. बस की रफ्तार ज्यादा थी, इस कारण ड्राइवर ने ब्रेक मारते हुए बस की स्टेयरिंग मोड दी. अचानक ब्रेक लगाने और वाहन को घुमाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पूरी बस पलट गई.
कई यात्री हुए घायल
बस के पलटने से उसमें सवार कई यात्री घायल हो गये. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक वाले की गलती के कारण पूरी बस पलट गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए है. बाइक सवार ने ट्रैफिक रूल की भी अनदेखी की. अगर बाइक सवार ऐसी गलत हरकत न करता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. बस में सवार कई लोग घायल नहीं होते. इस हादसे को टाला जा सकता था.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बस पलटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार हाईवे की एक तरफ बाइक ड्राइव कर रहा है. बाइक में दो लोग सवार है. पीछे से एक बस भी आ रही है. डिवाइडर के पास बाइक सवार अपनी गाड़ी मोड़ने की कोशिश करता है इसी दौरान बस का ड्राइवर ब्रेक लगाता है, साथ ही बाइक सवार को बचाने के लिए वो बस को दूसरी सड़क की ओर घुमा देता है. इस आपाधापी में पहले बस अनियंत्रित होती है फिर पलट जाती है.
Location: Maharashtra
Not observing bikers is the biggest mistake on highways.
They appear small in the large landscape and we can easily miss out but we require full attention.pic.twitter.com/RmnI1lGWtq
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर बस के अंदर फंसे लोगों के बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्रशासन ने घटना को लेकर कहा कि रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को और जानकारी देने की जरूरत है. इस बीच पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ एक मामला भी दर्ज कर लिया है.