Viral Video: जेसीबी में बैठकर ससुराल पहुंची दुल्हन, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं कह सकता है. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन जेसीबी में सवार होकर ससुराल आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो धूम मचा रहा है. कई यूजर्स ने इसे लाइक किया है.

By Pritish Sahay | March 30, 2025 1:19 AM
an image

Viral Video: सुंदर सजी कार में दुल्हा दुल्हन की जोड़ी को आते आपने कई बार देखा होगा. लेकिन, क्या कभी आपने दुल्हन को जेसीबी में बैठकर ससुराल पहुंचते देखा है. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की जेसीबी में दुल्हा और दुल्हन बैठे हैं. उसके आस-पास कई और लोग भी हैं. सड़क पर दुल्हा-दुल्हन को लिए सजी हुई जेसीबी बड़े आराम से चल रही है. कई लोगों ने उन्हें देखा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को करीब 33 हजार लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट किया है. सोशल मीडिया एक्स पर इसे @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा है “इसलिए इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है, JCB से दुल्हन की एंट्री भाई.”

कई लोगों ने किया कमेंट

इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘कुछ नया है कुछ तो अलग है.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोगों के खूब मजा आया है. 600 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Also Read: Viral Video: बड़े से अजगर को पकड़ने कुएं में उतर गया शख्स, पाइथन ने कर दिया अटैक, वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version