Viral Video: बस ड्राइवर के स्किल ने बचाई स्कूटी सवार की जान, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बस ड्राइवर ने अपनी स्किल से स्कूटी सवार की जान बचा दी. आईये वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानें.
By ArbindKumar Mishra | December 2, 2024 7:38 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आप अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में एक्टिव हैं, तो आपके सामने से भी कई वीडियो गुजरते होंगे, जो आपको खूब पसंद आता होगा. इस समय एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. आप भी जब वीडियो को देखेंगे, तो बस ड्राइवर की स्किल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
वायरल वीडियो में क्या है खास?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सड़क पर तेजी से अपनी स्कूटी में आता दिख रहा है. मोड़ में भी युवक ने अपनी गाड़ी की स्पीड कम नहीं की, नतीजा हुआ कि बैलेंस बिगड़ने से वो जमीन पर गिर जाता है. ठीक उसी वक्त एक बस वहां पर पहुंच जाती है. बस की स्पीड भी बहुत ज्यादा थी, युवक चपेट में आने वाला ही था, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी. बस ड्राइवर ने बस को बाईं ओर मोड़ देता है और इस तरह स्कूटी सवार की जान बच जाती है.
वायरल वीडियो को आयुष नाम के एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट @Superoverr से पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करने के साथ शख्स ने लिखा, “बस ड्राइवर सम्मान का हकदार है”. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 260.1 हजार लोगों ने देख लिया था. कई लोगों की प्रतिक्रिया भी उस वीडियो में आई है. जिसमें एक यूजर ने लिखा, “मौत को छूकर टक से वापस आएगा”. एक अन्य शख्स ने कहा, अब कोई नहीं कहेगा कि रोड की गलती थी. कई लोगों ने बस ड्राइवर की तारीफ भी की है.