Viral Video: बिल्ली ने चूहे को बनाया अपना तकिया, वीडियो देखकर नहीं रुक रही हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्ली चूहे को तकिया बनाकर उसके ऊपर सो रही है. बिल्ली को इस तरह सोया देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. जहां एक तरफ चूहा देखते ही बिल्ली उसको शिकार बनाने के लिए उसके पीछे पड़ जाती है, वहीं एक ये बिल्ली है जिसने चूहे को अपना तकिया बना लिया है. देखिए इस अनोखे वीडियो को.
By Neha Kumari | July 23, 2025 10:32 PM
Viral Video: चूहे और बिल्ली की दुश्मनी की कहानी अपने बचपन में कभी न कभी तो सुनी ही होगी या कार्टूनों में देखी होगी. आमतौर पर बिल्लियों की नजर जैसे ही चूहों पर पड़ती है, वे उनको शिकार बनाने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चूहे को देखने के बाद बिल्ली जो करती है, इसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन का समय है. बिल्ली जमीन पर सो रही है. लेकिन वह अकेली नहीं है, उसके सिर के नीचे एक चूहा है, जिस पर बिल्ली ने सिर ऐसे रखा है मानो वह कोई आरामदायक तकिया हो. वहीं बिल्ली के बोझ तले दबा चूहा बस इसी फिराक में है कि कब उससे मौका मिले और वह भाग जाए. वह चारों ओर बार-बार सिर घुमा-घुमा कर भागने का रास्ता देखता रहता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोगों ने देखा है और लाइक किया है.