बिल्ली बनी डोरेमोन! बेमबुकॉप्टर और गोल्डन घंटी पहन मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डोरेमोन की तरह दिखने वाली बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बिल्ली को डोरेमोन की तरह बेमबुकॉप्टर पहनकर घूमते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. आप भी देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | July 8, 2025 10:27 PM
Viral Video: आप सभी को डोरेमोन तो याद ही होगा. बचपन के दिनों में यह कार्टून ज्यादातर बच्चों का मनपसंद हुआ करता था और आज भी डोरेमोन का क्रेज बच्चों से लेकर बड़ों में देखने को मिलता है. कई बच्चों का तो सपना होता था कि वह एक बार सच में डोरेमोन से जाकर मिले. ऐसे में सोचिए कि अगर किसी दिन आपके सामने सच में डोरेमोन आ जाए, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बिल्ली को डोरेमोन की तरह है बेमबुकॉप्टर सिर पर पहने देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति स्कूटी चलाते हुए जा रहा है. उसके पीछे वाले सीट पर एक बिल्ली बैठी हुई है. बिल्ली ने गले में डोरेमोन की तरह एक गोल्डन घंटी पहन रखी है और सिर पर गोल-गोल घूमने वाला बेमबुकॉप्टर पहना है. वह बार-बार कूदकर व्यक्ति के सामने आने की कोशिश करती है. एक पल तो ऐसा आता है जब लगता है कि वह बेमबुकॉप्टर की मदद से हवा में उड़ रही है. सोशल मीडिया पर इस बिल्ली ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं.