Viral Video : कॉलेज के क्लास को गोबर से लीप रही है प्रिंसिपल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Viral Video : दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंसिपल क्लास की दीवारों को गाय के गोबर से लीपती नजर आ रही है. जानें उन्होंने मामले को लेकर क्या कहा?

By Amitabh Kumar | April 14, 2025 9:01 AM
an image

Viral Video : दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा क्लास की दीवारों को गाय के गोबर से लीपने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह काम एक फैकल्टी मेंबर की अगुआई में चल रहे रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके हीट स्ट्रेस कंट्रोल का अध्ययन’ शीर्षक वाला यह रिसर्च अभी भी जारी है.

प्रत्युष वत्सला ने कहा, “मैं एक सप्ताह के बाद पूरे रिसर्च का विवरण शेयर कर पाऊंगी. रिसर्च पोर्टा केबिन में किया जा रहा है. मैंने उनमें से एक को खुद ही लेपित किया, क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं है. कुछ लोग पूरी जानकारी जाने बिना गलत सूचना फैला रहे हैं.”

गोबर लीपने का वीडियो कैसे हुआ वायरल

क्लास की दीवारों पर गोबर लेपने का वीडियो कथित तौर पर प्रिंसिपल ने खुद टीचर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया था. क्लिप में प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला को कर्मचारियों की मदद से दीवारों पर गोबर लेपते हुए देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि सी ब्लॉक में क्लास को ठंडा करने के लिए देशी तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यूपीएससी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देने वाले प्रोफेसर विजेंद्र चौहान ने मामले पर सवाल उठाया है. चौहान ने एक्स पर लिखा, “वह मेरे  यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज की प्रिंसिपल हैं. क्लास की दीवारों पर विधिवत गोबर का लेप लगा रही हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version