“आ बैल मुझे मार!” गाय के सामने रील बनाना पड़ा लड़की को भारी, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: भोजपुरी गाने पर रील बनाते हुए लड़की ने गुस्साई गाय के सामने डांस करना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में गाय बार-बार उसे मारने की कोशिश करती नजर आती है. यूजर्स इस हरकत को "आ बैल मुझे मार" की परफेक्ट मिसाल बता रहे हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | July 1, 2025 9:17 AM
Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया पर रील बनाना आम बात हो गई है, लेकिन वायरल होने की चाहत कभी-कभी खतरे को दावत भी दे देती है. ऐसा ही एक अतरंगी वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाती नजर आ रही है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक घर में बंधी गाय के ठीक सामने भोजपुरी गाने ‘कमर राजधानी’ पर डांस और एक्ट कर रही है. लड़की बार-बार गाय के करीब जाकर एक्सप्रेशन देती है, लेकिन गाय बिल्कुल भी मजाक के मूड में नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय गुस्से में है और उसे अपने सिंग से मारने की कोशिश करती है. गनीमत यह रही कि गाय बंधी हुई थी, वरना नतीजा गंभीर हो सकता था.
फिर भी नहीं रुकी लड़की
गाय का गुस्सा साफ नजर आने के बावजूद लड़की रुकने को तैयार नहीं होती और पूरा वीडियो शूट करने के बाद ही वहां से हटती है. अगर गलती से गाय की रस्सी टूट जाती, तो यह रील गंभीर हादसे में बदल सकती थी. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और इसे “आ बैल मुझे मार” की जीती-जागती मिसाल बता रहे हैं.