Viral Video: कौवे का जुगाड़ देख आपका दिल भी कहेगा- भई वाह… क्या इंतजाम है, देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कौवा अपनी चोंच में कुछ पकड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर कौवे के व्यवहार को लोगों ने खूब पसंद किया है. कई लोगों ने कमेंट भी किया है.
By Pritish Sahay | March 16, 2025 8:07 PM
Viral Video: एक कौवे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह कौवा अन्य कौवों से थोड़ा अलग है. आम तौर पर कौवे घरों पर रोटी या अन्य खाने पीने की चीजों के लालच में जाते हैं. लेकिन, यह उन कौवों से थोड़ा अलग है. यह कौवा लोगों के घरों खासकर छतों से एक हैंगर की चोरी करता है. चोरी किए गए हैंगर को यह कौवा एक टावर पर जमा करता है. कौवे के ठिकाने में हजारों हैंगर जमा है.
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि एक कौवा छत पर बैठा है, उसने अपनी चोंच में एक सफेद रंग का हैंगर पकड़ा हुआ है. थोड़ी देर छत पर बैठने के बाद वो वहीं से उड़कर एक टावर पर पहुंच जाता है. टावर के जिस हिस्से में उसका घोंसला था वहीं भारी संख्या में कौवे ने हैंगर जमा कर रखा था.
यह कौवा इतने सारे कपड़े वाले हैंगर जमा क्यों कर रहा है, यह अभी तक किसी की समझ में नहीं आ रहा है. इतने सारे हैंगर जमा करने में उसे काफी समय भी लगा होगा. यानी यह कौवा काफी लंबे समय से हैंगरों की चोरी कर रहा है, और उसके अपने रहने के स्थान पर जमा कर रहा है. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि कौआ कितनी भारी संख्या में हैंगर जमा किए हुए है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @_Indiana_Bones नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘क्या आपने कभी कौओं को कपड़े के हैंगर इकट्ठा करते देखा है?’ इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है पक्षियों का दिलचस्प व्यवहार. एक यूजर ने लिखा है कूल.