Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, चाहे वह कोई मजेदार वीडियो हो. किसी की अनोखी हरकत हो या फिर कोई चौंकाने वाली घटना। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बोटिंग के दौरान एक लड़के की नाव पलट जाती है, और इसकी वजह बनती हैं दो लड़कियां.
वीडियो में क्या दिखा?
इस वायरल वीडियो में एक लड़का किसी नहर या तालाब में अकेले बोटिंग कर रहा होता है, और पास में दो लड़कियां भी अपनी नाव चला रही होती हैं. वीडियो में दिखता है कि एक लड़की चप्पू चला रही होती है, लेकिन सामने मौजूद युवक की बोट से टकराने से बचने की कोशिश नहीं करती. इस टक्कर की वजह से युवक की बोट पलट जाती है, हालांकि, वह तुरंत उसे सीधा कर लेता है, जिससे किसी तरह की अनहोनी नहीं होती.
Scooty tak to thik tha didi but ab boat se bhi 😭 pic.twitter.com/GOHCcOUCEv
— Vishal (@VishalMalvi_) April 2, 2025
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो एक्स (Twitter) प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्कूटी तक तो ठीक था दीदी, अब बोट से भी!” यह मजाकिया टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, “वो स्त्री है, वो कहीं भी तुम्हें रौंद सकती है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पापा की जल की परी!” कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, तो कुछ ने चिंता भी जताई. एक यूजर ने कहा, “अगर वह लड़का बोट को सीधा नहीं कर पाता, तो यह हादसा गंभीर हो सकता था.’
वीडियो को मिल रहे हजारों व्यूज
इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल वीडियो अक्सर हल्के-फुल्के मजाक और बहस का कारण बन जाते हैं. हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि बोटिंग या किसी अन्य गतिविधि के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी