Viral Video: पड़ोसी तेरी खैर नहीं… बेटी के पास होने पर मां ने ढोल बजाकर चिढ़ाया
Viral Video: सोशल मीडिया पर अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मां डोलक लेकर पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी है. वह जोर-जोर से डोलक बजाकर अपनी बेटी की परीक्षा में पास होने की खबर उस पड़ोसी को देती है, जो उसकी बेटी को परीक्षा में फेल होने के लिए ताना दिया करती थी. देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | May 30, 2025 3:01 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला मोहल्ले में घूम-घूमकर डोल बजा रही है और अपनी बेटी की तारीफ कर रही है. जब आपको महिला की खुशी का कारण पता चलेगा, तो आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, महिला की बेटी लगातार 3 साल से परीक्षा में फेल हो रही थी, जिसके कारण उसकी बेटी को पड़ोसी ताना दिया करते थे. मां चाहकर भी उस समय उनसे ज्यादा कुछ कह नहीं पाती थी. लेकिन जब आखिरकार तीन साल के इंतजार के बाद बेटी परीक्षा में पास हुई, तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह दौड़कर घर से डोल लेने गई और अपनी उस पड़ोसी के घर के बाहर जाकर बजाने लगी, जो उसकी बेटी की असफलता पर ताना दिया करती थी. महिला के चेहरे पर खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की हंसते हुए बार-बार अपनी मां को घर के अंदर चलने को कह रही है. लेकिन मां मानने का नाम नहीं लेती है. वह कहती है, “मेरी बेटी ने कर दिखाया. मेरी बेटी एक दिन बहुत आगे जाएगी और इसी तरह हमारा नाम रोशन करेगी.” महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है.