Viral Video: मच्छर भगाने का देसी जुगाड़ देख खिल जाएगा दिल, क्वायल घूम-घूम कर भगा रहा मच्छर, वीडियो वायरल
Viral Video: मच्छर भगाने का यह देसी जुगाड़ वाला एक वीडियो लोगों को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. शख्स ने मच्छर भगाने वाली क्वायल को एक खिलौने में ऐसे सेट किया है कि वो घूम-घूमकर सारे घर से मच्छर भगा रही है.
By Pritish Sahay | March 24, 2025 8:48 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कमरे में मच्छर भगाने के लिए एक शख्स ने गजब का देशी जुगाड़ लगाया है. इस शख्स के देसी जुगाड़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि कुछ लोग इसे खतरनाक भी मान रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में दिख रहा है कि मच्छर भगाने वाली क्वाइल को बच्चे के एक खिलौने में इस तरह से सेट किया है कि वो कमरे में एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा है. खिलौने के ऊपर दो क्वाइल लगे हुए हैं. इस देसी जुगाड़ से कमरे के हर कोने से मच्छर भाग रहे हैं.
वीडियो पर कई यूजर्स ने किए हैं कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट @smile_connection_ से शेयर किया गया है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. लोगों को हर कोने से मच्छर भगाने का यह देसी जुगाड़ काफी भा रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह ज्ञान इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये तो चुन-चुनकर मारेगी’. एक और यूजर ने लिखा कि पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है.