Viral Video: शेर को भी कभी सवा शेर मिल जाता है. जब आप वायरल वीडियो को देखेंगे तो आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा. दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बब्बर शेर और बाघ आराम कर रहे हैं. उसी समय एक कुत्ता भौंकता हुए उनके करीब पहुंच जाता है. नींद टूटने पर दोनों कुत्ते पर नाराज होते हैं और सबक सिखाने के लिए उसकी ओर लपकते हैं. लेकिन ये क्या? कुत्ता भागने की जगह, शेर और बाघ से लोहा लेता दिख रहा है. कुत्ता जोर-जोर से भौंकता है, जिससे शेर और बाघ एक बार पीछे हट जाते हैं. लेकिन कुत्ता मानने वाला नहीं था. उसने भौंकना जारी रखा. कुत्ता दोनों पर भारी पड़ता दिख रहा है. वीडियो के आखिर में तो हैरान कर देने वाला नजारा दिख रहा है. कुत्ते ने जंगल के राजा को ललकारा और उसपर झपट्टा मारा. कुत्ते की हिम्मत को देखकर शेर और बाघ भी हैरान थे. दोनों को डराकर कुत्ता शान के साथ वहां से निकल लिया.
संबंधित खबर
और खबरें