इंसान से बेहतर निकला कुत्ता, समुद्र से कचरा निकालते हुए वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का समुद्र से कचरा निकालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है. वीडियो देखकर लोग कुत्ते की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. देखिए इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | April 29, 2025 11:10 AM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिल को छू लिया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ता समुद्र के किनारे बने रास्ते से उतरकर समुद्र के पास जाता है और छलांग लगा देता है. पहले तो लगता है कि कुत्ता पानी में खेलने गया है, लेकिन हैरानी तो तब होती है जब वह खेलने की जगह पानी में गिरे कचरे को एक-एक करके निकालने में लग जाता है.
जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. बताया जा रहा है कि इस कुत्ते को सफाई का बहुत शौक है. वह रोज समुद्र के पास जाता है और उसमें गिरा कचरा निकालकर जितना हो सके उसे साफ करने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस कुत्ते की खूब सराहना की है, साथ ही लोगों को इससे सीखने की राय दी है.