हादसे ने छीन लिया पैर, लेकिन नहीं छीन पाया हौसला, चेहरे पर मुस्कान लिए सड़क पर घूमता दिखा डॉग, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक डॉग के दो पैर नहीं हैं. इसके बावजूद भी उसके चेहरे पर मुस्कान है. वह अपने दो पैरों पर सीधा खड़ा होकर मुस्कुराते हुए घूम रहा है.

By Neha Kumari | July 2, 2025 12:26 PM
an image

Viral Video: कई लोग आमतौर पर छोटी-छोटी समस्याओं को बड़ी मुश्किल समझकर निराश हो जाते हैं और उदास रहने लगते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बड़ी से बड़ी मुश्किल की घड़ी में भी हंसते और मुस्कुराते रहते हैं. ऐसे लोग मुश्किलों में भी खुश होने का मौका तलाशते रहते हैं.

ऐसे ही एक साहसी कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि उसके दोनों पैर कट चुके हैं, लेकिन फिर भी उसके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है. वह दो पैरों की मदद से इधर-उधर टहल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता दो पैरों पर सीधा खड़ा होकर चल रहा है. उसके चेहरे पर मुस्कान है.

उसकी प्यारी सी मुस्कान देखकर कोई नहीं कह सकता कि उसके साथ कभी कोई हादसा हुआ होगा. वह अपने दोनों पैरों से इतने अच्छे तरीके से चल रहा है, मानो कोई इंसान चल रहा हो. उसके आस-पास के खड़े डॉग भी उत्साह में आ जाते हैं. सभी उसके पीछे-पीछे जाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: 5 देशों की कूटनीतिक यात्रा पर निकले पीएम मोदी, जानिए किन-किन देशों में कब-कब रुकेंगे |PM Modi Visit 5 Countries

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version