Viral Video: बारिश से जलमग्न सड़क पर कुत्ते का जलवा, सर्फिंग करते हुए वीडियो वायरल
Viral Video: जलमग्न सड़क पर सर्फिंग करते हुए एक कुत्ते का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुत्ते एक फिल्मी हीरो के अंदाज में पानी पर सर्फिंग करते हुए नजर आता है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और कुत्ते की तारीफ की है. देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | August 3, 2025 11:20 AM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अनोखा और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क बारिश के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गई है. लोग दिक्कतों का सामना करते हुए सड़क से आ-जा रहे हैं. इस बीच एक व्यक्ति स्कूटर चला कर आता हुआ दिखाई देता है. वहीं उसके पीछे से एक कुत्ता भी आता हुआ नजर आता है, जो एक सर्फिंग बोर्ड की तरह दिखने वाले किसी चीज पर खड़ा है.
व्यक्ति ने उसके इस अनोखे बोर्ड की रस्सी की मदद से स्कूटर के साथ बांध कर रखा है. जब व्यक्ति स्कूटर चलाता है, तो उसके पीछे बोर्ड भी खिंचता हुआ आने लगता है. कुत्ता खड़ा होकर इस बोर्ड का राइड करने लगता है. उसके चेहरे पर एक अलग सी चमक नजर आती है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि उसे इस यह करने में बेहद मजा आ रहा है. देखिए इस वीडियो को.