Viral Video: सड़क पर शराबी महिला ने मचाया बवाल, स्कूटी और कार पर चढ़कर किया ट्रैफिक जाम
Viral Video: नशे की हालत में सड़क पर हंगामा करते हुए एक महिला का वीडियो सामने आया है. इसमें महिला को नशे में धुत सड़क पर चल रही गाड़ियों को रोककर उन पर चढ़ने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. महिला का पागलों की तरह हरकत करते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Neha Kumari | April 20, 2025 11:14 AM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक गुलाबी रंग का सूट पहने महिला नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-देहरादून हाईवे का है, जहां महिला शराब के नशे में इतनी डूब गई कि सड़क पर हंगामा करने लगी, जिससे गाड़ियों के आने-जाने में दिक्कतें आने लगीं.
गाड़ियों को रोक महिला ने किया हंगामा
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला नशे की हालत में चलती हुई स्कूटी को जबरदस्ती रोकती है और उस पर चढ़ाने के लिए मालिक को कहती है. लेकिन महिला की बात नहीं मानता है और स्कूटी को साइड में लगा देता है.वह महिला को नीचे उतरने को बोलता है. महिला थोड़ा ड्रामा करती है लेकिन उसके बाद नीचे उतर जाती है. जिसके बाद महिला फिर बीच सड़क पर इधर-उधर नशे की हालत में गिरने लगती है. महिला बार-बार चलती गाड़ियों को रोकने की कोशिश करती है. एक बार तो महिला बिना अपनी जान की चिंता किए कार के सामने आ जाती है. गनीमत रहती है कि कार का ड्राइवर समय पर गाड़ी रोक देता है.
नशे मे धुत युवती का हरिद्वार में बीच सड़क पर तांडव हंगामा, क्या यही है महिला सशक्तिकरण?
उत्तराखंड के हरिद्वार में देर रात नशे में धुत युवती ने देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोड़ी बेलवाला के पास किया हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर वाहनों को रोक-रोक कर किया परेशान। महिला ने एक… pic.twitter.com/WaCLAYrKhQ
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) April 19, 2025
गाड़ी के रुकने के बाद महिला गाड़ी के सामने वाले हिस्से में चढ़कर बैठने लगती है. जिसे देख गाड़ी का मालिक हैरान रह जाता है और उसे उतरने को बोलता है, पर महिला किसी की नहीं सुनती है. वह वहीं बैठी की बैठी रहती है. आस-पास के सभी लोग सड़क के किनारे खड़े होकर महिला को देखने लगते हैं. धीरे-धीरे जाम लगना शुरू हो जाता है. लेकिन महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता, वह अपना ड्रामा जारी रखती है. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए महिला के इस हरकत पर नाराजगी जताई है.