Viral Video : ओकर भागी हम लेले हैं, बिहार के बाहुबली अनंत सिंह का डुप्लीकेट वायरल
Viral Video : बिहार के बाहुबली अनंत सिंह का डुप्लीकेट सामने आया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देखकर हंस देंगे. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | April 15, 2025 10:19 AM
Viral Video : बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का वीडियो हमेशा सुर्खियों में रहता है. सोशल मीडिया यूजर उनके वीडियो और बातें सुनना पसंद करते हैं. इस बीच उनके डुप्लीकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शख्स पूरी तरह से अनंत सिंह की नकल करता नजर आ रहा है. वह उसी अंदाज में जवाब देता दिख रहा है जिसे यूजर देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं. देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अनंत सिंह की तरह दिखने की कोशिश करता शख्स बैठा हुआ है. वह उसी अंदाज में चश्मा लगाए बैठा है. रिपोर्टर उससे सवाल करता है वो भी चुनाव को लेकर. रिपोर्टर सवाल करता है कि कौन 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. इसका जवाब आता है–नहीं जानते…इसपर रिपोर्ट नीतीश कुमार का नाम लेता है. इसके जवाब में शख्स कहता है–अखने बन जाए तो ओकर भागी हम हैं…कइसन पगला वाला सवाल करता है…लाबो रे…