Viral Video: बंदर को मारने जा रहा था चीता, बीच में ढाल बनकर खड़ा हो गया हाथी, भावुक कर देगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी को बंदर के बच्चे को पीठ पर बैठाकर भागते हुए देखा जा सकता है. चीता बंदर के बच्चे को मारने ही वाला था कि हाथी वहां आया और बंदर को उठाकर भागने लगा.
By Neha Kumari | August 5, 2025 12:05 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा बंदर अपने बच्चे को गोद में लेकर जंगल में बैठी हुई है. तभी वहां एक चीता आ जाता है और उन पर हमला कर देता है. चीता बंदर के बच्चे को पकड़कर तेज रफ्तार में वहां से भागकर पेड़ पर चढ़ जाता है.
पेड़ के नीचे एक हाथी का बच्चा भी खड़ा रहता है, जो यह सब देख रहा होता है. चीता उसे खाने ही वाला होता है कि बंदर का बच्चा खुद को उससे छुड़ाकर हाथी की पीठ पर जाकर बैठ जाता है. हाथी भी बिना समय बर्बाद किए तेज रफ्तार से उसे लेकर भागने लगता है. चीता उन दोनों के पकड़ने के लिए पीछे भागता है, लेकिन हाथी ने मानो कसम खा रखी है बंदर की जान बचाने के लिए, वह पूरी जी-जान लगा देता है. भागते हुए वह बंदर को किसी तरह से सुरक्षित जगह ले आता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है. लोगों ने हाथी को एक सच्चा दोस्त बताया है. देखिए इस वीडियो को.