Viral Video: जिंदगी की आस छोड़ चुका था हिरण, मसीहा बनकर आ गया हाथी, खूब हो रही है तारीफ
Viral Video: जंगली जानवरों में भी रहम, ममता, करुणा और दूसरे जानवरों को बचाने का जज्बा होता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी हिरण की जान बचाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है.
By Pritish Sahay | July 24, 2025 4:51 PM
Viral Video: हाथी जंगल का एक ऐसा जानवर है जिसके बारे में कहा जाता है कि वो दुश्मनी भी याद रखता है और दोस्ती भी. इंसान हो या जानवर अगर हाथी से उसकी दोस्ती है तो वो उसे गाढ़े मौके पर अकेला नहीं छोड़ता और अगर हाथी से दुश्मनी है तो वो बदला जरूर लेता है. कभी-कभी तो हाथी बिना किसी स्वार्थ के दूसरे जानवरों की मदद कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाथी एक नन्हे जानवर की जान बचाता नजर आ रहा है.
हाथी ने बचाई हिरण की जान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी सरोवर में गिरे एक हिरण की जान बचाता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कुंड में हाथी पानी पीने आया है. उस जगह कई हिरण भी पानी पीने आएं हैं. हाथी भी आकर पानी पीने लगता है. इसी दौरान उसकी नजर एक हिरण पर पड़ती है तो गलती से कुंड में गिर गया था. हिरण लाख कोशिश करने के बाद भी उससे निकल नहीं पा रहा था. हाथी ने इसके बाद जो किया वो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 20, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
हाथी के इस तरह के उपकार का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है. अब तक वीडियो को करीब 7 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है और वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने हाथी की जमकर तारीफ की है. कईयों ने लिखा की हाथी उन्हें बहुत पसंद है.