Viral Video: देसी जुगाड़ से बना दिया फोल्डेबल फोन, बंदे ने लगाया कमाल का दिमाग, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया में एक देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस बंदे में साधारण फोन को जुगाड़ भिड़ाकर फोल्डेबल फोन बना दिया. आप भी देखिए इस बंदे के दिमाग का कमाल.
By Pritish Sahay | March 18, 2025 9:04 AM
Viral Video: देसी जुगाड़ बड़ी चीज है. बड़े-बड़े काम इससे चुटकियों में हो जाते हैं. हमारे देश में ऐसे जुगाड़ु लोगों की कमी नहीं है जो किसी चीज को ऐसे मोडिफाइड कर देते हैं कि देखने वालों की दांतों तले उंगली दब जाए. सोशल मीडिया में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने अपना टैलेंट दिखाते हुए तीन अलग-अलग फोन को आपस में जोड़कर फोल्डेबल फोन बना दिया.
खिड़की-दरवाजे के कब्जे से लगाया जुगाड़
इस बंदे ने फोन को फोल्डेबल बनाने के लिए खिड़की-दरवाजे में लगने वाले कब्जे का इस्तेमाल किया. इससे पहले शायद ही किसी ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाकर फोन को फोल्डेबल बनाया हो. जिसने भी इसे देखा देखकर दंग रह गया. सोशल मीडिया पर यह देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
कई लोगों ने किया कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में cortekenterprises से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जुगारू भारत है या कुछ भी हो सकता है भारत जुगाड़ में नंबर-1है’. एक यूजर ने लिखा कि ये हमारा विकसित भारत है.