Viral Video: ठीक से चलो वरना किराया नहीं दूंगा! अजगर को वाहन बनाकर सवारी करता दिखा मेंढक
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मेंढक, अजगर की पीठ पर सवारी करते हुए जंगल की ओर जा रहा है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो.
By Neha Kumari | July 6, 2025 10:46 AM
Viral Video: आपने डिस्कवरी चैनल पर या जंगलों में कई बार देखा होगा कि अजगर जैसे बड़े सांप मेंढक को देखते ही उसे अपना शिकार बना लेते हैं. इसलिए मेंढक आमतौर पर सांपों से बचने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे मेंढक को देखा है जो अजगर को वाहन बनाकर उसकी सवारी करता हो? अगर नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा.
मेंढक ने अजगर को बनाया वाहन
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद और हल्के पीले रंग का अजगर जंगल की ओर रेंगता हुआ जा रहा है, लेकिन वह अकेला नहीं है. उसके साथ एक छोटा सा मेंढक भी है, जो अजगर की पीठ पर किसी महाराजा की तरह बैठा हुआ है. दोनों को देखकर ऐसा लगता है मानो सांप कोई वाहन हो जिसे मेंढक ने खरीद लिया हो और अब वह उसका मालिक बन गया हो.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
मेंढक की आंखों में जरा भी डर नहीं है. वह आराम से और बेफिक्री से सवारी कर रहा है, जैसे यह उसके रोज का काम हो. सोशल मीडिया यूजर्स को मेंढक की इस अनोखी सवारी का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर हंसते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.