Viral Video: अपना गंदा मुंह मेरे बच्चे से दूर रखो! बच्चे को पीठ पर बैठाकर लकड़बग्घों से जंग लड़ती रही जिराफ मां

Viral Video: एक मादा जिराफ का लकड़बग्घों से जंग लड़ते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चे को लकड़बग्घों के चंगुल में आने से बचाने के लिए मादा उसे अपनी पीठ पर बैठा लेती है और लकड़बग्घों से लड़ती है. देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | July 21, 2025 4:10 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मादा जिराफ भेड़ियों से अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए लड़ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मादा जिराफ ने अपने बच्चे को पीठ पर उठाकर रखा है. संतुलन बनाए रखने के लिए बच्चे ने दो पैर अपनी मां की पीठ पर रखा हैं और दो पैर से उनकी गर्दन को पकड़कर रखा है. वहीं, लकड़बग्घों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है.

सारे लकड़बग्घे पूरी ताकत से मादा जिराफ पर हमला करते हैं, जिसका जवाब देते हुए वह जोर से अपने दो पैरों की मदद से उन्हें मारकर खुद से दूर करने की कोशिश करती है. मादा जिराफ हमला ध्यान से करती है ताकि उसका बच्चा न गिर जाए. एक पल तो ऐसा आता है जब सारे लकड़बग्घे मादा के पैरों को अपने खतरनाक दांत से दबोच लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद मादा जिराफ हार नहीं मानती है. पहले वह किसी तरह खुद को उनके चंगुल से लात मार-मारकर छुड़ाती है. इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर वहां से भागने लगती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video : गुस्से में आकर लहंगा और ब्लाउज को चाकू से काट डाला, CCTV में कैद हो गई हरकत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version