Viral Video: हे राम! शख्स ने बालों को बनाया मछलियों का घर, देख लोग रह गए हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखे हेयर स्टाइल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें व्यक्ति को सिर पर मछली पालते देखा जा सकता है. देखिए इस वायरल वीडियो को जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखा है.
By Neha Kumari | May 17, 2025 9:34 AM
Viral Video: महिला हो या आदमी, हर किसी को अपने बालों से बेहद प्यार होता है. अपने बालों को और भी ज्यादा सुंदर और एट्रैक्टिव बनाने के लिए लोग हजारों रुपये सैलून में जाकर खर्च करते हैं. तरह-तरह के प्रोडक्ट बालों के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक व्यक्ति ने जो अपने बालों के साथ किया, उसे देख आप हैरान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सैलून में बैठा हुआ है. वहीं सैलून का एक हेयर स्टाइलिस्ट उसके बाल बना रहा है. उसके बाल बनाने का अंदाज इतना अनोखा है कि शायद ही किसी व्यक्ति ने आज तक देखा होगा. हेयर स्टाइलिस्ट उसके सिर पर नीले रंग का जेल की तरह दिखने वाला प्रोडक्ट लगाता है और बालों को सेट करता है. वह सिर के बीच वाले हिस्से को खाली रख बाकी सभी जगह जेल लगाकर उसे सुखा लेता है. जो कि देखने में बिल्कुल मछली को रखने वाले कांच के एक्वेरियम जैसा लग रहा है. हैरानी तो तब होती है जब व्यक्ति उस खाली हिस्से में पानी भरने लगता है. इसके बाद वह आदमी उसमें छोटी-छोटी मछलियां डाल देता है, जिससे व्यक्ति देखने में चलता-फिरता एक्वेरियम लगने लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है.