जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के संपदा इलाके का है. सोमवार की शाम के समय जब लोग सड़कों से जा रहे होते हैं, तब लोगों का ध्यान इस कार पर जाता है. कार से लटकते हुए हाथ को देख लोग हैरान रह जाते हैं और कई लोग वीडियो बनाने लगते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति कार के अंदर से वीडियो बना रहा है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार से लटकते हुए हाथ का सच
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की, जिसमें पता चला कि यह एक प्रैंक स्टंट था और लटक रहा हाथ किसी इंसान का नहीं बल्कि स्टंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नकली हाथ था.
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
दरअसल, एक लैपटॉप ब्रांड ने अपने प्रमोशन के लिए यह स्टंट किया था. उनका इरादा था कि वह लोगों का ध्यान खींचें, जो कि हुआ भी, लेकिन उनका यह स्टंट उन्हीं पर भारी पड़ गया जब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना करने लगे. साथ ही इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: लड़की से छेड़छाड़, पुलिस ने दी ऐसी सजा कि लंगड़ाने लगे अपराधी, वीडियो वायरल