शादीशुदा प्रेमी ने किया शादी से इनकार, तो प्रेमिका ने पहुंचा दिया सीधे अस्पताल
Viral video: जब पहले से शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया, तो महिला ने प्रेमी को घर बुलाकर डंडों से खूब पिटवाया, जिससे व्यक्ति के शरीर की 15 हड्डियां टूट गईं. जिसके बाद व्यक्ति का अस्पताल में रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
By Neha Kumari | April 17, 2025 10:24 AM
Viral video: हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है. व्यक्ति के दोनों हाथों और पैरों में प्लास्टर लगा हुआ है और वह फूट-फूट कर रो रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने जब अपनी प्रेमिका से शादी के लिए इंकार कर दिया, तो प्रेमिका ने व्यक्ति को अपने घर बुलाकर लोगों से पिटवाया. इससे व्यक्ति के दोनों हाथ-पैर टूट गए. इसके अलावा भी शरीर में 15 जगह फ्रैक्चर आया है. व्यक्ति का इलाज पिछले 17 दिनों से फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति का नाम गुलशन है और 2019 से इनका संबंध गुंजन नाम की महिला के साथ चल रहा था. हालांकि दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. व्यक्ति का 2015 में अरेंज मैरिज हुआ था और उनके तीन बच्चे भी हैं. वहीं महिला ने लव मैरिज किया था और उनका भी एक 10 वर्षीय बच्चा है.
A woman in Faridabad brutally #assaulted her boyfriend, Gulshan Bajarangi, after he refused to marry her.
She had his arms and legs broken, resulting in 13 fractures. He has been hospitalised for the past 17 days. pic.twitter.com/MRk0HhWkLb
व्यक्ति के अनुसार, दोनों को पहले से एक-दूसरे के शादीशुदा होने की जानकारी थी. इसके बावजूद दोनों संबंध में आए. 5 वर्ष तक उनका संबंध अच्छा चला, लेकिन अचानक महिला उनसे शादी करने की मांग करने लगी. जिस पर व्यक्ति ने इंकार कर दिया. साथ ही अपनी प्रेमिका को दिए हुए 21 लाख रुपये वापस मांगे, जिस पर महिला को गुस्सा आ गया. महिला ने फोन कर पैसे देने के बहाने गुलशन को घर बुलवाया और अपने माता-पिता और भाई से खूब पिटवाया.
व्यक्ति का कहना है कि वह अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ ही रहना चाहता है. वहीं महिला का अपने पति के साथ तलाक का मामला चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है.