‘मराठी बोलो, नहीं तो निकल जाओ…’ मुम्बई की फुटपाथ से लेकर लोकल ट्रेन तक पहुंचा भाषाई विवाद, देखें वीडियो

Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन में सीट विवाद के दौरान भाषा को लेकर टकराव सामने आया. एक महिला ने हिंदी भाषी महिला पर मराठी बोलने का दबाव बनाया और न बोलने पर शहर छोड़ने की बात कही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Shashank Baranwal | July 21, 2025 1:23 PM
an image

Viral Video: मुंबई में पिछले कई हफ्तों से गैर मराठी भाषा बोलने वाले का विरोध हो रहा है. खासकर हिन्दी भाषी लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुंबई के फुटपाथों से शुरू हुआ हिन्दी बनाम मराठी भाषा (Hindi vs Marathi Language Row) का विवाद अब लोकल ट्रेनों तक पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद भाषाई टकराव में तब्दील हो गया.

मराठी बोलने का बनाया जा रहा दबाव

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन के महिला कोच का है, जिसमें एक महिला की तरफ से दूसरे समुदाय की महिला पर मराठी बोलने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा न करने पर दोनों के बीच तकरार तेज हो गई. इस दौरान एक महिला कहती है कि अगर मुंबई में रहना है, तो मराठी बोलो, नहीं तो निकल जाओ. घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है.

देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version