Viral Video: Swimming पूल में हिप्पो ने दिखाया जलवा, उछल-उछलकर तैरते हुए वीडियो वायरल
Viral Video: हिप्पो का एक बहुत प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हिप्पो को एक प्रोफेशनल तैराक की तरह डाइव करके तैरते देखा जा सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि हिप्पो स्विमिंग पूल में तैरता कैसे हैं, तो देखिए इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | June 8, 2025 11:57 AM
Viral Video: आपने चिड़ियाघरों में हिप्पो को जरूर देखा होगा. यह स्वभाव से काफी शांत होते हैं, लेकिन यदि इन्हें कोई गुस्सा दिलाए, तब तो उसकी खैर नहीं. सोशल मीडिया पर हिप्पो का एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हिप्पो को स्विमिंग पूल में तैरते हुए देखा जा सकता है. उसकी डाइविंग स्किल्स इतनी बेहतरीन हैं कि बड़े-बड़े तैराकों को पीछे छोड़ दे.
हिप्पो ने दिखाया बेहतरीन डाइविंग स्किल्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिप्पो पूल के एकदम किनारे आता है और अपने दांतों की मदद से किनारे पर लगी रेलिंग को पकड़ता है. इसके बाद वह उसके सहारे अपने दो पैरों को जमीन पर रखता है और खुद को हवा में उठाता है. देखते ही देखते हिप्पो रेलिंग को छोड़कर एकदम सीधा खड़ा हो जाता है और उसी अवस्था में पीछे की ओर किसी प्रोफेशनल तैराक की तरह डाइव करता है. डाइव के दौरान हिप्पो अपने दोनों पैरों को शरीर के सटा देता है और अपनी बेहतरीन स्किल को दिखाता है. यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.