Viral Video: कितना ऊंचा उछल सकता है मगरमच्छ! दिमाग घूम जाएगा जंप देखकर, आंखों पर नहीं होगा यकीन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मांग का टुकड़ा पाने के लिए मगरमच्छ गजब की ऊंची कूद लगाता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया है.
By Pritish Sahay | July 25, 2025 6:29 PM
Viral Video: छिपकली की तरह आकृति, लंबा और भारी शरीर, जमीन से ज्यादा पानी में सहज, जी हां, हम बात कर रहे है पानी के सबसे बड़े दानवों में से एक मगरमच्छ की. यह प्रकृति का उम्दा शिकारी है, जिसके जबड़े में आने के बाद शिकार सीधा उसके पेट में ही जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं मगरमच्छ कितना ऊंचा कूद सकता है. इसकी जंप देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है मगरमच्छ कितनी ऊंचाई तक जंप कर सकता है.
जंप देखकर घूम जाएगा दिमाग
वायरल हो रहे वीडियो में मगरमच्छ का जंप देखकर किसी का भी दिमाग घूम सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मांस का एक टुकड़ा रस्सी के सहारे लटका कर मगर के ऊपर ले आया है. बोटी को पकड़ने के लिए मगरमच्छ ऊपर की ओर जंप करता है और लगातार ऊंचा उठता जाता है. पूंछ तक उसका सफेद पेट नजर आने लगता है. उसके चारों पैर समेत पूरा शरीर हवा में नजर आने लगते हैं. मगरमच्छ के इस जंप को देखकर सोशल मीडिया में कई लोगों अचंभित हैं.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 20, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में मगरमच्छ की जंप वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘वाह! उनकी पूंछ में ज़रूर कोई कमाल की ताकत होगी जो वे पानी से इतनी ऊंचाई तक उड़ पा रहे हैं!’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘वाह! एक एथलेटिक क्रॉक!’ सोशल मीडिया पर ऐसे ही ढेरो कमेंट आ रहे हैं.