Viral Video: पत्नी ने पति को पटक-पटककर मारा, बीच सड़क महासंग्राम का वीडियो वायरल

Viral Video: पति और पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा तो आम बात है. लेकिन बात उससे आगे बढ़ जाए तो स्थिति थोड़ी खराब हो जाती है. कई बार पति और पत्नी के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता है. इस समय सोशल मीडिया में पति और पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2025 3:56 PM
an image

Viral Video: पति और पत्नी का झगड़ा घर की चारदीवारी के अंदर अकसर आपने सुना और देखा भी होगा, लेकिन सड़क के बीच में दोनों के बीच दंगल शायद ही देखा होगा. सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति और पत्नी के बीच महासंग्राम होता दिख रहा है. लेकिन दंगल में पति पर पत्नी भारी पड़ती दिख रही है. पत्नी अपने पति को पटककर मारती दिख रही है. लड़ते-लड़ते दोनों सड़क पर गिर जाते हैं. उसके बावजूद युद्ध थमने का नाम नहीं लेता दिख रहा है. इसी बीच पत्नी, पति पर भारी पड़ती नजर आती है. वो बाल पकड़कर पति को जमीन पर पटक देती है, और फिर ऊपर चढ़ जाती है. पत्नी के रौद्र रूप को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को waah_chhindwara नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.

Viral Video: मारपीट के बाद दिखा पत्नी का प्यार

बीच सड़क पर पति और पत्नी के बीच झगड़े का वीडियो तो आपने देख लिया. अब आप इस वीडियो को भी देख लीजिए. पहले वीडियो में जहां पति और पत्नी के बीच महासंग्राम छिड़ा हुआ दिख रहा था, इस वीडियो में मामला पूरी तरह से अलग दिखेगा. पति को सड़क पर पटककर मारने वाली पत्नी, इस वीडियो में भारतीय नारी के रूप में नजर आ रही है. पहले पति को जमकर मारा, फिर उसपर प्यार लुटाने लगी.

सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

पति और पत्नी के बीच मारपीट वाले वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. मारपीट वाले वीडियो पर लोग कह रहे हैं, “नारी सबपर भारी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे गर्व है एक महिला लड़ रही है.” एक यूजर को आगे क्या हुआ, यह जानने की दिलचस्पी दिख रही है. उसने कमेंट्स कर जानना चाहा कि आगे क्या हुआ. वहीं प्यार लुटाने वाले दूसरे वीडियो पर लोगों ने लिखा, “भारतीय नारी पार्ट टू”. एक ने लिखा, “नारी बस यहीं पर हार जाती है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version