Viral Video: गोरिल्ला कपल्स की लड़ाई में मादा पड़ी नर पर भारी, बाल नोचकर कूटते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो गोरिल्लाओं का आपस में लड़ते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें एक मादा गोरिल्ला को नर गोरिल्ला को मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस तरह से दोनों को लड़ता देख लोग इन्हें पति-पत्नी कह रहे हैं. देखिए इस वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | June 6, 2025 1:21 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मादा गोरिल्ला और एक नर गोरिल्ला को देखा जा सकता है. दोनों का व्यवहार किसी शादीशुदा जोड़े की तरह नोक-झोंक से भरा हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि चिड़ियाघर में मादा गोरिल्ला जमीन पर लेटी हुई है, जबकि नर गोरिल्ला दीवार से सटकर बैठा हुआ है और उसके पैर दबा रहा है. तभी अचानक नर को शरारत सूझती है और वह मादा के पैर को दांतों से काट लेता है. इससे मादा गुस्सा हो जाती है और पहले उसे एक जोरदार लात मारती है. फिर खड़ी होकर अपने हाथों से उसके सिर पर मारने लगती है.

इस दौरान नर गोरिल्ला कुछ नहीं करता, बस खुद को पिटाई से बचाने की कोशिश करता रहता है. इस अनोखे वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि “पति-पत्नी का झगड़ा हर जगह एक जैसा होता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर!” इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़े: Viral Video: Viral Video: महिला की आंखों में आंसू देख गंजे हो गए पार्लर के सभी स्टाफ, वजह जान कर आ जाएगा रोना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version