Viral Video: बेकरी के नाम पर हुआ बवाल, दुकान में तोड़फोड़ करते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: हैदराबाद के बेकरी शॉप पर एक समूह ने हमला कर तोड़-फोड़ करने की कोशिश की. समूह द्वारा यह हमला दुकान के नाम से नाराज होकर किया गया. हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Neha Kumari | May 12, 2025 8:30 AM
an image

Viral Video: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक समूह ने बेकरी शॉप पर हमला किया. दुकान के मालिक के अनुसार, लोगों ने दुकान पर केवल उसके नाम के कारण हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे लोग हाथों में डंडा लिए दुकान के बाहर खड़े हैं. वे लगातार दुकान के ऊपर लगे नाम के बोर्ड पर, जिस पर कराची लिखा हुआ है, हमला कर रहे हैं.

दुकानदार ने पहले हमला करने वालों को ऐसा करने से रोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो दुकानदार ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने समूह को वहां से हटाया. पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, दुकान के मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सिर्फ भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसकी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन बाद में उन पर पुलिस द्वारा अशांति फैलाने का केस दर्ज किया गया है.

समूह की मांग है कि बेकरी का नाम बदला जाए. उनके नाम बदलने की मांग के पीछे का कारण उन्हें पहलगाम में हाल ही में हुए हमले बताया है. वहीं, दुकानदार के मालिक ने नाम बदलने से इंकार करते हुए कहा है कि उसका परिवार बंटवारे के समय कराची से भारत आया था. इसलिए यह नाम उनके लिए बहुत ही महत्व रखता है.

यह भी पढ़े: Fact Check: क्या सच में भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी पाकिस्तान में हुई गिरफ्तार?क्या है सच्चाई जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version