Viral Video: बेटे को बोर्ड एग्जाम में चीट कराने का पिता ने निकाला गजब का जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरक्षा व्यवस्था की परवाह न करते हुए एक पिता अपने बेटे को चीट कराने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए उसने गजब का जुगाड़ भिड़ाया है.
By Pritish Sahay | March 25, 2025 8:44 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे एग्जाम हॉल में पेपर लिख रहे है. एक शख्स डंडे के सहारे चीटिंग कराने की कोशिश कर रहा है. वो कई बार एक कागज के टुकड़े जो जिसमें शायद कुछ प्रश्नों के जवाब लिखे हो, उसे खिड़की के पास बैठे छात्र को देने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस बीच सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसकी मंशा को फेल कर दिया.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वो शख्स अपने बच्चों को चीट कराने के लिए बड़ा सा डंडा लेकर उसे खिड़की तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच दीवार के दूसरी तरफ से सुरक्षा में तैनात गार्ड उस शख्त को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को 74 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है एसईई बोर्ड परीक्षा में एक पिता अपने बच्चे को चीट कराने में हेल्फ कर रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है. कुछ लोगों ने पिता की तारीफ की है, कुछ ने इसकी निंदा की है. एक यूजर ने लिखा ‘पिता अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं करता’. एक यूजर लिखा कि सभी बच्चों के पास ऐसा ही पिता होना चाहिए. वहीं, कई यूजर्स ने इसकी निंदा की है. एक ने लिखा कि ‘जब पिता ही ऐसा है तो बच्चा कैसा होगा’. एक ने लिखा ये कैसा पिता है जो ऐसा कर रहा है.