Viral Video : आईपीएल के मौसम में शादी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral Video : शादी के एक वायरल वीडियो को आईपीएल कमेंट्री जोड़कर बेहद मजेदार बना दिया गया है. मिठाई खिलाने की रस्म के दौरान आकाश चोपड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू की आवाजें सुनाई देती हैं. दूल्हा अचानक अजीब अंदाज में दुल्हन को मिठाई खिला देता है, जिससे सभी लोग चौंक जाते हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | May 18, 2025 9:21 AM
an image

Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग सिर्फ वीडियो शेयर नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें और भी मजेदार बनाने की कोशिश मेंं लगे हुए हैं. छोटी-छोटी क्लिप्स में भी खूब क्रिएटिविटी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर आजकल एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसमें ओरिजिनल वीडियो में मजेदार कमेंट्री जोड़ी जा रही है. खासकर आईपीएल की स्टाइल में की गई कमेंट्री वीडियो को और रोचक बना रही है. एक वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के मिठाई खिलाने के पल को आईपीएल कमेंट्री के साथ दिखाया गया, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं. इससे साधारण सा वीडियो भी बहुत मनोरंजक लगने लगा. देखें वीडियो.

जयमाल के बाद क्या हुआ?

वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के माहौल में दूल्हा-दुल्हन जयमाल के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. दुल्हन ने दूल्हे को मिठाई खिला दी है. इसके बाद कुछ देर तक दोनों की तस्वीरें ली जाती हैं, माहौल खुशियों से भरा होता है. अब दूल्हे की बारी है कि वह दुल्हन को मिठाई खिलाए. पास में दुल्हन की सहेलियां और बहनें भी खड़ी नजर आ रहीं हैं. दूल्हा बहुत कूल अंदाज में मिठाई उठाता है और दुल्हन के मुंह के पास लाकर रुक जाता है. फ्लैश की चमक से लगता है कि फोटो के लिए उसे रुकने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : Viral News : केवल 15 मिनट में दुल्हन हो गई विधवा, खबर पढ़कर रो पड़ेंगे आप भी

वीडियो में स्थिति थोड़ी लंबी हो जाती है और इसी दौरान पीछे आईपीएल की कमेंट्री सुनाई देती है. आकाश चोपड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू की आवाजें माहौल को और मजेदार बना देती हैं. जैसे ही दूल्हा अचानक दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती मिठाई डालता है, दुल्हन तैयार नहीं होती और वह मिठाई थूक देती है. उसी पल कमेंट्री में आकाश चोपड़ा की आवाज आती है, “…गेंद गई है हवा में और ये छह रन…”, जो वीडियो को बेहद मजेदार बना देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version