Viral Video: एयरपोर्ट पर आकर भी फ्लाइट में नहीं चढ़ सका कंगारू, स्टाफ को टिकट दिखाते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: एक कंगारू अपने मालिक के साथ एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास लेकर फ्लाइट में जाने के लिए खड़ा रहता है. लेकिन उसे रास्ते पर ही रोक लिया जाता है. जिसके बाद कंगारू का महिला से इशारों में उसे जाने देने की अपील करते हुए वीडियो सामने आया है. देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | May 30, 2025 12:13 PM
feature

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और एयरपोर्ट की महिला स्टाफ के बीच विवाद चल रहा है. उसके पास में एक कंगारू खड़ा है. उसके हाथों में प्लेन का बोर्डिंग पास है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पालतू कंगारू के साथ एयरपोर्ट फ्लाइट में सफर करने आई थी. महिला ने कंगारू के लिए टिकट भी खरीदा था. लेकिन जब प्लेन में बोर्डिंग करने का समय आया तो महिला और उनके कंगारू को रोक दिया गया. उनसे कहा गया कि वह कंगारू के साथ प्लेन में सफर नहीं कर सकती हैं.

महिला उनसे कहती हैं कि हमारे पास टिकट है लेकिन फिर भी एयरपोर्ट की महिला कर्मचारी उन्हें जाने नहीं देती हैं. जिसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है. इस बीच कंगारू कोने में खड़ा होकर महिला की तरफ मासूमियत से देखता रहता है. वह एक बार टिकट देखता है और एक बार महिला को मानो वह उनसे इशारों में कहने की कोशिश कर रहा हो कि ‘मुझे जाने दीजिए मेरे पास टिकट है’. लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मानती हैं और उसे नहीं जाने देती हैं. सोशल मीडिया पर कंगारू को ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

हालांकि, आपको बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह से सही नहीं है. दावा किया जा रहा है कि कंगारू को वीडियो में एआई की मदद से डाला गया है. यहां केवल महिला और एयरपोर्ट कर्मी के बीच विवाद हो रहा था.

यह भी पढ़े: Viral Video: चांदी का कंगन नहीं मिला तो बेटा लेट गया मां की चिता पर, कहा ‘नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version