Viral Video : करणी सेना की रैली के लिए पुलिस के डंडे तैयार!

Viral Video : उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस डंडे के साथ नजर आ रही है. देखें क्या है आखिर इस वायरल वीडियो में जिसे एक्स यूजर लगातार शेयर कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | April 12, 2025 11:55 AM
an image

Viral Video : उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसवाले डंडों के साथ नजर आ रहे हैं. Sachin Gupta @SachinGuptaUP नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–आगरा पुलिस ने 1 हजार नए डंडे मंगवाए हैं. 1200 हेलमेट भी… 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना का प्रोग्राम है. 3 लाख लोगों के आने का दावा है. करणी सेना ने सबको “एक झंडा–एक डंडा” लाने को कहा है. पुलिस भी पूरी तरह तैयार है. देखें वायरल वीडियो.

रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. बारिश और आंधी से कार्यक्रम का मंच रात में क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अब युद्धस्तर पर उसे दोबारा तैयार किया गया. रैली दोपहर 12 अप्रैल यानी शनिवार को है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version