टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारी से करवाई गई कुत्ते जैसी हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: केरल की एक कंपनी में टारगेट पूरा न होने पर एम्प्लॉईज़ को कुत्ते की तरह ज़मीन पर चलाते हुए वीडियो सामने आया है. यह उनके साथ की गई बेइज्जती को दिखाता है. इस वीडियो को देखकर लोग नाराजगी जता रहे हैं.

By Neha Kumari | April 7, 2025 8:46 AM
an image

Viral Video: केरल का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 आदमी जमीन पर कुत्ते की तरह चल रहे हैं. आदमी के गले में पट्टा बांधा हुआ है. वहीं वीडियो में एक दूसरा व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जिसने पट्टे को अपने हाथों में पकड़ रखा है और जमीन पर कुत्ते की तरह चल रहे व्यक्ति को उसकी मदद से खींच रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो केरल की एक प्राइवेट कंपनी का है, जहां एम्प्लोई द्वारा टार्गेट पूरा न करने पर उससे सजा के तौर पर जमीन पर कुत्ते की तरह चलवाया जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक यह वीडियो एक महीने पहले का है और इसे कंपनी के मैनेजर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति कंपनी में ट्रेनी हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार ट्रेनिंग का हिस्सा बोलकर करवाया जा रहा है.

राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री का बयान

राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री सीवानकुटी ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों के प्रति इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना को अमानवीय कहा है.

यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी के गहने बिके, बिस्तर बना कार, अब सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version