Viral Video : लापरवाही से स्कूटी चला रही थी लड़कियां, कांस्टेबल ने कर दी पिटाई,  देखें वीडियो

Viral Video : महाराष्ट्र में एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें महिला कांस्टेबल दोपहिया वाहन पर सवार महिला की पिटाई करते नजर आ रही है. हालांकि मामला बढ़ ने के बाद कांस्टेबल ने माफी मांग ली. देखें वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 26, 2025 8:24 AM
an image

Viral Video : महाराष्ट्र के लातूर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल सड़क नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोपहिया वाहन पर सवार युवती की पिटाई करते नजर आ रहीं हैं. मामले के तूल पकड़ ने के बाद कांस्टेबल ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी, लेकिन साथ ही कहा कि उसका इरादा गलत नहीं था. सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो आया जिसमें कांस्टेबल प्रणीता मुसने को एक स्कूटर पर सवार तीन महिलाओं से गाली गलौज करते और उनमें से एक को थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जो कानून के खिलाफ है. देखें वीडियो.

महिलाओं पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप

लातूर में रेनापुर नाका पर बनाये गये इस वीडियो में कांस्टेबल को तीनों महिलाओं पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए देखा गया. बाद में कांस्टेबल ने तीनों में से एक महिला को थप्पड़ भी मारा. सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद मुसने ने मीडिया से बात की, और कहा कि वह पिछले ढाई साल से यातायात विभाग में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बेटियों को ट्यूशन के लिए छोड़ने के बाद अपनी ड्यूटी पर जा रही थी और तभी मैंने तीन महिलाओं को दोपहिया वाहन लापरवाही से चलाते हुए देखा.’’

मुसने ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं से सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उनसे अपने काम से मतलब रखने को कहा. कांस्टेबल ने कहा, ‘‘वे लापरवाही से गाड़ी चलाती रहीं और दोपहिया वाहन चला रही एक महिला उचित तरीके से बैठी भी नहीं थी.’’

कांस्टेबल ने महिलाओं का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया

मुसने ने कहा कि उन्होंने महिलाओं का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महिला को थप्पड़ लगाया.’’ मुसने ने कहा कि उन्होंने उस समय एक मां के तौर पर यह कार्रवाई की न कि पुलिस कांस्टेबल के तौर पर. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह भी गलत थी और मैं उन महिलाओं तथा उनके माता-पिता से माफी मांगती हूं. लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं था.’’ लातूर में पुलिस अधिकारियों से इस घटना पर टिप्पणी प्राप्त नहीं हो सकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version