सीमा हैदर या सीमा मीणा, नाम को लेकर फिर से बवाल, महिला पत्रकार के साथ बहस का वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि जब एक महिला पत्रकार उनसे सवाल पूछना शुरू करती है, तब उनका वकील उनके नाम का मुद्दा उठाकर पत्रकार से बहस शुरू कर देतेहै. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | May 2, 2025 3:01 PM
Viral Video: पाकिस्तान से अवैध रूप से भाग कर आई सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला पत्रकार जब उनसे सवाल पूछ रही होती है, तभी सीमा हैदर का वकील उन्हें बीच में रोक देता है और महिला पत्रकार पर चिल्लाने लगता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिमा हैदर अपने वकील और एक महिला पत्रकार के साथ कमरे में बैठी हैं. महिला पत्रकार उनसे सवाल-जवाब कर रही हैं.
वह जैसे ही उन्हें सीमा हैदर कहकर सवाल पूछना शुरू करती हैं, उनका वकील भड़क जाता है. वह चिल्लाते हुए बार-बार दोहराता है कि इनका नाम सीमा मिणा है, हैदर नहीं. वह बार-बार महिला पत्रकार को चिल्लाते हुए उन्हें सीमा मिणा कहने को बोलता है. महिला पत्रकार उन्हें बार-बार शांत करवाने की कोशिश करते हुए कहती हैं कि पहले आप सवाल तो सुन लीजिए. लेकिन वकील सुनने का नाम नहीं लेता है, वह बार-बार सीमा मिणा के नाम की रट लगाते रहता है. यह सब देख सिमा जोर-जोर से हसने लगती हैं.
पत्रकार द्वारा सीमा को सीमा हैदर कहे जाने पर वकील साहब भड़क गए
मेरी समझ में यह नहीं आ रहा जब सीमा हैदर बोले जाने से सीमा को कोई दिक्कत नहीं है तो यह वकील साहब इतना क्यों भड़क रहे है? pic.twitter.com/aU7NRI26FM