Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो गुजरात का बताया जा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कैनाल में गिर गया है. इस वीडियो को Jitendra pratap singh @jpsin1 ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–अहमदाबाद से बहुत दुखद खबर आ रही है. यह खबर मां-बाप की आंखें खोलने वाली है. कैसे रिल के चक्कर में युवा बर्बाद हो रहे हैं. अहमदाबाद के तीन युवकों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रील बनाने की प्लानिंग की. अपने दोस्त का स्कॉर्पियो मांग कर वह अहमदाबाद के बाहरी इलाके फतेहवाड़ी कैनाल के पास गए. वहां रील बनाने के चक्कर में उन्होंने कार से कंट्रोल खो दिया. कार सीधे कैनाल में जाकर गिर गई. पानी में गिरते ही सेंट्रल लॉक जाम हो गया दरवाजा नहीं खुला जिससे तीनों युवकों की दुखद मौत हो गई. देखें वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें