शेरनी ने अपने बच्चों को इस तरह से पार करायी नदी, आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान, Video हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर 24 सेकेंड का एक वीडियो धूम मचा रहा है. वीडियो एक शेरनी और उसके शावकों का है. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

By Utpal Kant | March 16, 2020 2:28 PM
feature

सोशल मीडिया पर 24 सेकेंड का एक वीडियो धूम मचा रहा है. वीडियो एक शेरनी और उसके शावकों का है. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इसे ट्विटर पर पोस्ट किया है इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने. मां तो मां होती है, फिर वह चाहें इंसान हो या जानवर. उसका स्नेह बच्चों से सहज ही होता है. वह अपने बच्चों को खुद से पहले सुरक्षित करना चाहती है. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें यह संदेश है.

वायरल वीडियो किसी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रतीत होता है. इसमें शेरनी को उसके शावकों के साथ नदी पर टहलते दिखाया गया है. शेरनी अपने बच्चों को नदी पार करना सिखा रही है. एक-एक कर बच्चे नदी पार करते दिख रहे हैं. एक बच्चा नदी में डूबने लगता है फिर वो उछलकर बाहर निकल आता है और कूद-कूदकर नदी पार करता है. प्रवीण कासवान ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है.- वीडियो भारत के सासन के गिर का है. जब शेरनी बच्चों के साथ नदी पार करने निकली. उसके बच्चे धीरे-धीरे सीख रहे हैं. ये वीडियो एक दोस्त ने भेजा है.

प्रवीण कासवान के इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग प्रवीण कासवान को वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो को देखकर मजा आ गया. वाकई बहुत खूबसूरत वीडियो है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version