Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी अपने छोटे से बच्चे के साथ दुकान के बाहर खड़ी है. एक महिला हाथी को केले खाने के लिए दे रही है. तभी हाथी का बच्चा दुकान से पानी की बोतल लेने की कोशिश करने लगता है. जब दुकानदार की नजर उस पर पड़ती है, तब वह धीरे से उसे डंडे से मारता है. इसके बाद बच्चा तुरंत दौड़कर अपनी मां के पास जाता है और उनके पैरों के बीच छुप जाता है. हाथी के बच्चे की यह मासूमियत देख दुकानदार और पास खड़ी महिला के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. लोग खुद को इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर @namejass791 के नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें