Viral Video : महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा के साथ किया जबरदस्त डांस, देखकर आप भी कहेंगे वाह
Viral Video : वायरल वीडियो में महुआ मोइत्रा और पूर्व बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा 30 मई को जर्मनी में हुए अपने विवाह समारोह के बाद एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | June 8, 2025 2:01 PM
Viral Video : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह जर्मनी में अपने निजी समारोह के दौरान अपने पति पिनाकी मिश्रा के साथ डांस करतीं नजर आ रहीं हैं. महुआ मोइत्रा और पूर्व बीजद सांसद पिनाकी ने 30 मई को जर्मनी में शादी की. यह वीडियो उसी समारोह का है. देखें वीडियो
पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा की है दूसरी शादी
पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता हैं और ओडिशा के पुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी शादी पहले संगीता मिश्रा से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पहले एक निवेश बैंकर थीं. वह 2019 में चुनावी शुरुआत के बाद से दो बार संसद के लिए चुनी गई हैं. मोइत्रा की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी. मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर पिनाकी मिसरा के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा, “प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया!! बहुत आभारी हूं.”
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की खबर के बाद एक तस्वीर सामने आई थी. 50 साल की मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और 65 साल के मिश्रा केक काटते हुए दिखायी दे रहीं थीं. शादी की खबर के बाद नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोइत्रा और मिश्रा को बधाई दी.