Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नर गोरिल्ला एक महिला के बाल पकड़कर उसके साथ खेल रहा है. यह दृश्य दूर से एक मादा गोरिल्ला देख लेती है और दौड़ते हुए नर गोरिल्ला के पास आती है और उसे घूरने लगती है. नर गोरिल्ला जैसे ही उससे नजर मिलाता है, वह महिला के बालों को छोड़ देता है और ऐसा नाटक करने लगता है कि उसने कुछ नहीं किया है. लेकिन गुस्से में आंखला आंखों वाला मादा गोरिल्ला उसके इस शानदार एक्टिंग का कोई असर नहीं पड़ता. वह खुद उसके पास आती है और उसका बाल पकड़कर उसे मारने लगती है. वह कभी उसे जमीन पर पटककर मारती है, तो कभी लात-घूंसे मारकर. इस पूरे दौरान नर गोरिल्ला चुपचाप मार खाता हुआ खुद को छोड़ने की कोशिश करता है. देखने से लगता है कि मानो उसकी चोरी पकड़ी गई है, जिसके बाद अब वह शर्म से मुंह छुपा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें