Viral Video: ट्रेन में पर्सनल पंखा लेकर पहुंचा आदमी, यूजर्स बोले– यही है असली टेक्नोलॉजिया !

Viral Video: एक वायरल वीडियो में एक यात्री ट्रेन में पर्सनल पंखा लेकर सफर करता दिखा. उसने पंखे को प्लग में लगाकर मस्त हवा ली, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. यूजर्स ने इस देसी जुगाड़ को ‘असली टेक्नोलॉजिया’ कहते हुए खूब सराहा.

By Abhishek Pandey | June 23, 2025 7:47 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी से लोटपोट भी हो रहे हैं. इस वीडियो में एक यात्री अपने साथ पर्सनल पंखा लेकर ट्रेन में सफर करता दिख रहा है. मजेदार बात ये कि उसने पंखा सिर्फ शो-पीस की तरह नहीं रखा, बल्कि बाकायदा उसे चलाकर खुद मस्त हवा लेता नजर आ रहा है.

ट्रेन में खुद का पंखा लाकर ठंडी हवा का इंतजाम

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ट्रेन का डिब्बा ठसाठस भरा हुआ है. यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं, किसी को खिड़की मिली है तो किसी को सीट तक नसीब नहीं. इतने में कैमरा घूमता है और नजर आती है सीट के पास एक बड़ी सी पेडेस्टल फैन (बड़ा घूमने वाला पंखा).

Viral Video: यूजर्स बोले- ‘ये हुई असली टेक्नोलॉजिया’

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. जहां कई यूजर्स ने इसे ‘देशी टेक्नोलॉजी’ करार दिया, वहीं कुछ ने ‘टेक्नोलॉजिया’ कहकर तारीफ की. दिलचस्प बात ये रही कि वीडियो में कैमरा फोकस तो उस पंखे वाले शख्स पर था, मगर यूजर्स की नजरें उस डिब्बे की ऊपरी लगेज कैरियर पर चली गईं, जहां लोग बैठे और कुछ तो लेट कर सोते नजर आए. लोगों ने कमेंट में लिखा- “भाईसाहब तो हवा के साथ टिकट का पूरा पैसा वसूल कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा- “असली जुगाड़ तो इसे कहते हैं, ट्रेन में भी VIP फीलिंग ले रहे हैं.”

Also Read: आधा भारत नहीं जानता OYO का फुल फॉर्म! जानिए क्या है OYO का पूरा नाम और इसकी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version