Viral Video: बीबी के बर्तन धुलवाने से हैं परेशान तो जुगाड़ू बर्तन कर सकता है काम आसान, देखें वीडियो
Viral Video: व्यक्ति को बर्तन धोने में आलस आता था, तो उसने एक अनोखा जुगाड़ निकाला, जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि वह एक ही बर्तन में घर का सारा खाना बना लेता है, जिससे उसे ज्यादा बर्तन नहीं धोना पड़ता है. देखिए इस वीडियो को.
By Neha Kumari | May 31, 2025 1:30 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बड़े ही अनोखे अंदाज में खाना बना रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति ने कड़ाही की तरह दिखने वाला एक बर्तन लिया है. वह उसे चूल्हे पर चढ़ाता है और सब्जी बनाने लगता है. आप सोच रहे होंगे इसमें अनोखा क्या है? तो आपको बता दें कि व्यक्ति ने खाना बनाने के लिए जो बर्तन लिया है, वह खुद में ही बेहद अनोखा है.
बर्तन के बीच में दीवार जैसा एक परत बना हुआ है, जिससे बर्तन दो भागों में बंट गया है. व्यक्ति बर्तन के एक तरफ फ्राइड राइस बनाता है और दूसरी तरफ सब्जी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति पहले बर्तन के दोनों साइड में मसाला डालता है और उसे भूनता है. फिर वह एक साइड के भुने हुए मसालों में सब्जियां डालता है और दूसरी में चावल. बर्तन में दोनों खाना अच्छे से पकता है. जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने यह अनोखा बर्तन खास कोरियन हॉटपॉट बर्तन को देखकर बनवाया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति को खाना बनाने के बाद बर्तन धोने में बहुत आलस आता था. इसलिए उसने ऐसा जुगाड़ निकाला है. व्यक्ति का कहना है कि अब उसे पहले से बहुत कम बर्तन धोना पड़ता है. एक ही बर्तन में घर का सारा खाना बन जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को वायरल किया गया.