Viral Video: तेज रफ्तार कार और नींद में डूबा शख्स, एक पल की देरी और हो जाती अनहोनी
Viral Video: एक व्यक्ति सड़क किनारे स्कूटी पर सोया हुआ था. तभी एक तेज रफ्तार से चलती हुई कार दीवार को तोड़ते हुए उसकी ओर बढ़ती है. वह उसे कार से टक्कर लगने ही वाला था. तब हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो.
By Neha Kumari | April 6, 2025 12:31 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क के किनारे आराम से अपनी स्कूटी पर लेटकर सो रहा है. सड़क भी काफी खाली है, सिर्फ एक-दो गाड़ियां ही सड़क पर नजर आ रही हैं. लेकिन अचानक से एक कार फुल स्पीड के साथ चलकर आती हुई नजर आती है. गाड़ी जिस ओर आदमी सोया हुआ रहता है, उस तरफ बढ़ने लगती है.
पहले गाड़ी एक घर की दीवार और पेड़ को टक्कर मारती है, जिससे दीवार और पेड़ दोनों टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं. उसके बाद वह गाड़ी आदमी की ओर आती है. लेकिन गनीमत रहती है कि गाड़ी का ड्राइवर किसी तरह गाड़ी को बैलेंस कर लेता है और जब तक गाड़ी आदमी को टक्कर मारती, उसे पहले ही रोक देता है. गाड़ी जब रुकी, तब वह व्यक्ति से सिर्फ एक उंगली भर की दूरी पर थी. स्कूटी पर सोया आदमी की आंख आवाज के कारण जब खुलती है, वह कार को अपने इतने पास देख डर जाता है और घबराहट में स्कूटी पर से गिर जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.